‘फ्लेवर्स ऑफ़ जेल’ की नई ब्रांच का महापौर ने किया उद्घाटन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 26, 2024

इंदौर हमेशा ही अपने अनूठे और जबरदस्त स्वाद के लिए जाना जाता है। यहां के स्वाद न केवल शहर में बल्कि पूरे प्रदेश भर में अपने स्वाद का जादू बिखेर रहे हैं। इंदौर के नवलखा पर स्थित ‘फ्लेवर्स ऑफ़ जेल’ अपने विशेष जेल थीम और मजेदार स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।

प्रदेश भर में अपनी शाखा खोलने के बाद अब फ्लेवर्स ऑफ़ जेल ने विजय नगर इंदौर में अपनी नवीनतम शाखा उद्घाटन किया। रविवार 23 जून 2024 को मंगल सिटी मॉल में खुले इस नई शाखा का उद्घाटन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा फीता काटकर और दीप जला कर किया गया।

उद्घाटन के दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “इंदौर हमेशा कुछ नया करने के लिए जाना जाता रहा है, यह कैफे इसी का प्रमाण है। फ्लेवर्स ऑफ़ जेल की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और इतना बेहतरीन आइडिया लाने के लिए बधाई।”

कैफे की नई ब्रांच के शुभारंभ पर फ्लेवर्स ऑफ़ जेल प्रबंधन ने कहा, “हम पिछले 7 सालों से इंदौर को लाजबाब स्वाद परोस रहे हैं। जितना लोग हमारे इंटीरियर को पसंद करते हैं उससे ज्यादा हमारे स्वाद को प्यार देते हैं। इंदौरियों की कई दिन से मांग थी कि ऐसा स्वाद शहर के दूसरे कोने में भी मिले, इसीलिए हमनें फ्लेवर्स ऑफ़ जेल की नई ब्रांच मंगल सिटी मॉल विजय नगर में शुरू की है।

इस बार हमारा मेनू केवल कैफे तक ही सीमित नहीं है, हमने इंडियन से लेकर फ्रेंच तक और चाइनीज से लेकर थाई तक हर तरह के डिशेज इंदौरी फ्लेवर्स के साथ पेश किए हैं। हमारे कुजीन खास इंदौर और इंदौरियों के पसंद के रखे गए हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमें अपने शहर से इतना प्यार मिला।

कैफे के थीम पर प्रबंधन ने कहा, “विजय नगर ब्रांच में भी आपको हमारा सिग्नेचर जेल थीम देखने को मिलेगा। कैफे में मौजूद जेल, हथकड़ी, कोर्ट रूम, वर्दी जैसी हर चीज जेल और उसके इर्द गिर्द घूमती है। हमारा युवाओं को संदेश है कि ‘जब नशा हो स्वाद का, तो क्या काम अपराध का’। हम पूर्ण गुणवत्ता और बेहतरीन स्वाद के साथ इसी तरह इंदौर और इंदौर की सेवा करते रहेंगे।”