तांत्रिक विद्या की आड़ में महिला का करता था शारीरिक शोषण, ढोंगी बाबा गिरफ्तार

bhawna_ghamasan
Published:

इंदौर। इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए, उनमें प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार इंदौर शहर में असंवैधानिक एवं अनेतिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित सुभाषनगर में एक व्यक्ति ढोंगी बाबा बनकर अपनी तान्त्रिक विद्या से घरेलू समस्या को ठीक करने के नाम पर अपनी पूजा के दौरान जिन्न को खुश करने की बात का झांसा देकर महिला के साथ अनैतिक शारीरिक शोषण कर रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपी ढोंगी बाबा को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम (1).राजेश सुरियाल निवासी तह. बड़वाह,जिला खरगोन का बताया ।

पुलिस द्वारा मोके पर पीड़ित महिला से बात करने पर एवं परिस्थियों का आंकलन करने पर आरोपी का कृत्य अनैतिक होने के कारण आरोपी के विरूद्ध थाना परदेसीपुरा पर अपराध धारा 376,376(1),376(2)(n),450,506 भा.द.वि.का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।