स्वच्छता का अवार्ड लेकर एयरपोर्ट पहुंचे लालवानी व अधिकारियों का BJP द्वारा भव्य स्वागत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 20, 2021

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि इंदौर ने इतिहास लिख दिया है। जब से देश में स्वच्छता का अवार्ड घोषित हुआ है, तब से लगातार इंदौर ने अपना नंबर वन का खिताब बरकरार रखा है।स्वच्छता का अवार्ड लेकर एयरपोर्ट पहुंचे लालवानी व अधिकारियों का BJP द्वारा भव्य स्वागत  आपने कहा कि इसका पूरा पूरा श्रेय इंदौर की जागरूक जनता, नागरिकों, नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को जाता है। लगातार पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद जहां इंदौर का गौरव पूरे देश में बढ़ा है, वहीं हम सभी का मान भी कई गुना बढ़ गया है।स्वच्छता का अवार्ड लेकर एयरपोर्ट पहुंचे लालवानी व अधिकारियों का BJP द्वारा भव्य स्वागत


विमानतल पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, निवृत्तमान महापौर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, प्रताप करोसिया, घनश्याम शेर, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, गोलू शुक्ला, दीपक जैन टीनू, गुलाब ठाकुर, संदीप दुबे, ज्योति तोमर, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, मनोज मिश्रा, राजेश शुक्ला, सुधीर देढ़गे, संतोष गौर, संध्या यादव, सेम पावरी, सविता पटेल, ज्योति पंडित, सविता अखंड, रितेश तिवारी, बलराम वर्मा, संजय कटारिया, पूजा पाटीदार, कविता खोवाल, कंचन गिदवानी, नीता शर्मा, सरोज चौहान, कमल यादव, मांगीलाल रेडवाल, हरि अग्रवाल, मयूरेश पिंगले, मनोज पाल, बाबा यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इंदौर को पांचवी बार नंबर वन का खिताब मिलने पर स्वागत व सम्मान किया।