हनुमंतवाड़ा से गुलशन होगा Indore का रणजीत हनुमान मंदिर, प्रातः 6 बजे होगी आरती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 15, 2022
ranjeet hanuman

इंदौर : इंदौर शहर (Indore) के रणजीत हनुमान (Ranjeet hanuman) मंदिर में 16 अप्रैल यानी हनुमान जयंती के खास अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस मंदिर में हनुमान जयंती के दिन हनुमंतवाड़ा भी सजेगा। बताया जा रहा है कि रणजीत हनुमान मंदिर के रणजीत सरकार को श्रंगार के दौरान महाराष्ट्रीयन पोशाक पहनाई जाएगी। वहीं प्रातः 6 बजे उनकी जन्म आरती होगी। वहीं आज रात 9 हनुमान जी का महाभिषेक किया जाएगा।

Must Read : Khargone Curfew Update: तीन दिन बाद मिली कर्फ्यू में ढील, सिर्फ महिलाओं मिलेगी इजाजत

जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने जानकारी दी है कि कल यहां दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गई है। कल यहां मनी सेंटर पर कल के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कूलर और पंखे भी दर्शन मार्ग पर लगाए गए है। इतना ही नहीं कल भक्तो को ठंडा जल, शरबत और प्रसाद वितरित किया जाएगा।

अभिषेक और श्रृंगार पूजन सहित होंगे विभिन्न अनुष्ठान –

श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में सुबह 6 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार तथा प्रकटोत्सव के बाद आरती और प्रसाद बांटा जाएगा। इस अवसर पर हनुमानजी को फूल बंगले में विराजित किया जाएगा।