Indore: RSS के खिलाफ गलत पोस्ट करना पड़ा भारी, 2 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 7, 2023

Indore: मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बता दें कि, पेशाब कांड बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर हावी होती जा रही है। लेकिन इस बीच कुछ लोग इस पेशाब कांड पर गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस मामले में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।

बता दें कि, सीधी पेशाब कांड मामले पर लोक गायिका नेहा राठौर पर भोपाल में प्रकरण दर्ज किया गया है। उनके द्वारा गलत ट्वीट किया गया था। अब इस मामले में दो शिकायत और दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीधी प्रकरण से जोड़कर जयस के लोकेश मुजाल्दा और एक पत्रकार अभिषेक ने आर एस एस के बारे में गलत पोस्ट की, जिसकी शिकायत मिलने के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Indore: RSS के खिलाफ गलत पोस्ट करना पड़ा भारी, 2 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Indore: RSS के खिलाफ गलत पोस्ट करना पड़ा भारी, 2 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि दोनों ने सीधे कांड को संघ से जोड़ते हुए झूठी और समाज में गलत जानकारी फैलाने को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस मामले में जानकारी देते हुए प्रकरण दर्ज करवाने वाले सुरेंद्र जी अलावा ने बताया है कि वह खुद आदिवासी समाज से आते हैं लेकिन उन्होंने जब इस पोस्ट को देखा तो उन्हें काफी ज्यादा आहत हुआ ऐसे में उन्होंने फौरन इसकी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि दूसरे लोगों तक इस पोस्ट को जाने से रोका जाए, क्योंकि इस तरह की पोस्ट से लोगों के बीच में गलत संदेश जा रहा है।

Adobe Scan 7 Jul 2023