इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस अब असारवा स्टेशन तक चलेगी, सांसद लालवानी ने रेलमंत्री को दिया धन्यवाद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 2, 2023

इंदौर से उदयपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 19329/19330 इंदौर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का असारवा स्टेशन तक विस्तार किया गया है, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी।

उदयपुर सिटी से आसरवा के मध्य इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उमरा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, रिखवदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोला दहेगाम, नरोदा एवं सरदारग्राम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

सांसद शंकर लालवानी ने इसके लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है। इस ट्रेन के आसरवा तक बढ़ने से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त सुविधा मिलेगी क्योंकि आसरवा स्टेशन -अहमदाबाद के समीपस्थ है।