Indore Sarafa: इंदौर की मशहूर सराफा चौपाटी जल्द ही नए रूप में दिखाई देगी। मंगलवार रात खाने-पीने की दुकानों से संबंधित व्यवस्था पर एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई सख्त फैसले लिए गए।
मोमोज और अन्य चाइनीज स्टॉलों पर लगेगा प्रतिबंध
बैठक में यह बात सामने आई कि हाल के दिनों में सराफा में मोमोज और चाइनीज व्यंजन बेचने वाली कई नई दुकानें शुरू हो गई हैं, जिनसे भीड़ बढ़ने के साथ व्यवस्था में अव्यवस्था पैदा हो रही है। अब यह निर्णय लिया गया है कि पहचानी गई 80 पारंपरिक दुकानों को छोड़कर बाकी सभी अनधिकृत दुकानें, ठेले और खोमचे हटाए जाएंगे।
80 परम्परागत दुकानों को ही मिलेगी अनुमति
नगर निगम और व्यापारी एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि सराफा चौपाटी पर अब केवल पूर्व से स्थापित और पारंपरिक 80 दुकानों को ही कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। बीते दिनों यहाँ बड़ी संख्या में नई दुकानें खुलने लगी थीं, जिससे व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सराफा अपनी ऐतिहासिक मिठाइयों और व्यंजनों के लिए जाना जाता है, इसलिए उसकी मूल पहचान को सुरक्षित रखना आवश्यक है।
आज रात से लागू होगा नियम
इस निर्णय को कठोरता से लागू करने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार रात से ही इलाके में मुनादी कराकर दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है। बुधवार रात से नगर निगम की टीमें सराफा क्षेत्र में पहुंचकर निर्धारित 80 दुकानों को छोड़कर अन्य सभी अनधिकृत दुकानों को हटाने की कार्रवाई करेंगी।










