MP

Indore : नए नल कनेक्शन के लिए 3500 रु की ज्यादा वसूली, विधायक शुक्ला बोले- आज निगम के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन कर करेंगे घेराव

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 3, 2023

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि नगर निगम के द्वारा 2 वार्ड में नए नल कनेक्शन के लिए अलग-अलग राशि की वसूली की जा रही है । इसमें 1 वार्ड में प्रति कनेक्शन ₹3500 ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं । इसके विरोध में आज निगम के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा ।

शुक्ला ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 16 और वार्ड क्रमांक 17 में नगर निगम के द्वारा नागरिकों को नया नल कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है । इसमें वार्ड 17 में नए नल कनेक्शन के ₹ 5500 लिए जा रहे है, जबकि वार्ड 16 में नए नए कनेक्शन के ₹ 9000 वसूल किए जा रहे हैं । नियम के अनुसार तो हर वार्ड में नल कनेक्शन की राशि एक समान होना चाहिए । यह जो गड़बड़ी हो रही है , वह कहीं ना कहीं निगम में उपजे संख्या के कारण पैदा हो रही है । इसके चलते हुए नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नागरिकों से जबरन राशि की वसूली करने का दबाव बनाया जा रहा है।

Indore : नए नल कनेक्शन के लिए 3500 रु की ज्यादा वसूली, विधायक शुक्ला बोले- आज निगम के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन कर करेंगे घेराव

Also Read – प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भवन और वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की धमकी, चिट्ठी से मचा हड़कंप, अलर्ट पर एजेंसियां

शुक्ला ने कहा कि इस गड़बड़ी के मामले को लेकर आज सुबह 10:00 बजे नगर निगम के किला मैदान जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा । वहां पर अधिकारियों से इस बारे में स्थिति स्पष्ट कराई जाएगी और लोगों को राहत दिलाई जाएगी ।