Breaking News : इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से दोनों स्कूलों को खाली करा दिया गया और बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ क्षेत्र के आईपीएस कॉलेज को बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। मंगलवार सुबह इंदौर पब्लिक स्कूल में अचानक छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, सभी विद्यार्थियों को बसों में बैठाकर घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने अपने माता-पिता को फोन कर संभावित धमकी की जानकारी दी। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हजारों विद्यार्थियों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया। बड़ी संख्या में छात्र पास के मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। हालांकि, अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।