MP

Indore News: कल से खुलेगा पूरा शहर, शाम 6:00 बजे तक चालू रहेंगे मार्केट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 11, 2021
indore

इंदौर: जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने आज इंदौर को खुलने के लिए निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि कल से रोजाना शाम 6:00 बजे तक मार्केट चालू रहेंगे। हालांकि अब भी कुछ स्थानों पर रहेगा प्रतिबंध बाकी सभी कल से सभी मार्केट खुलेंगे। मंदिर , होटल, रेस्टोरेंट, सहित मॉल भी खोले जाएंगे। जारी होगी गाइडलाइन। भीड़ सम्बंधित नियम के मुताबिक खुलेगा शहर। कुछ जगहों को छोड़कर अनलॉक होगा पूरा शहर। बता दे, इंदौर जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट , सांसद शंकर लालवानी , भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता , आकाश विजयवर्गीय , मालिनी गौड़ , महेंद्र हार्डिया , जिला कलेक्टर मनीष सिंह , डीआईजी मनीष कपूरिया व निशांत खरे भी शामिल हुए ।