Indore News: इंदौर में आयोजित हो रही सनबर्न की शराब पार्टी, क्या प्रशासन ने दे दी अनुमति?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 5, 2021

इंदौर में एक तरफ गणेश उत्सव के जुलूस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी और आज 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर इंदौर में सनबर्न की शराब पार्टी आयोजित हो रही है। बताया जा रहा है की इंदौर के लसूड़िया छेत्र में राजपाल टोयोटा के पास आज शाम 4 बजे से शराब पार्टी आयोजित होगी। इस पार्टी में आज 700 से अधिक युवक युवतिया शामिल होंगे।

Indore News: इंदौर में आयोजित हो रही सनबर्न की शराब पार्टी, क्या प्रशासन ने दे दी अनुमति?

ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की अच्छी खासी धज्जियां उड़ेगी। अब बड़ा सवाल ये है कि एक तरफ तो गणेश उत्सव के जुलूस पर पाबंदी तो दूसरी ओर इस शराब पार्टी को केसे मिली प्रशाशन से अनुमति दे दी? इस शराब पार्टी के आयोजन का विरोध हिन्दू संघटन करेगा क्योंकी ऐसी ही पार्टियों से लव जिहाद पनपता है।

Indore News: इंदौर में आयोजित हो रही सनबर्न की शराब पार्टी, क्या प्रशासन ने दे दी अनुमति?

Indore News: इंदौर में आयोजित हो रही सनबर्न की शराब पार्टी, क्या प्रशासन ने दे दी अनुमति?