Indore News : तेज स्पीड वाहन चलाने पर 12 चालकों से वसूले 12,000 रुपये, कार्यवाई जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 14, 2023

इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा अधिकतम गति सीमा का उलंघ्घन कर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल, स्पीड राडार गन से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 14 मई 2023 को सहायक पुलिस आयुक्त बसन्त कौल के नेतृत्व में सूबेदार प्रेम सिंह चौहान, सूबेदार चंद्रेश मरावी द्वारा रेडिसन-स्टार चौराहा रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 12 वाहनों पर कार्यवाही कर 12000 रुपये समन शुल्क जमा करवाया गया।

यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर व्हीकल, स्पीड राडार के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

‘गति की अति’ के कारण लगातार ना केवल रोज दुर्घटनाएं हो रही है बल्कि असमय दुखद मौतें भी सामने आ रही है। गति की अति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर वाहन के साथ “नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन” अभियान लगातार जारी रहेगा। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।