Indore news: आयुक्त द्वारा निगम मुख्यालय में की जनसुनवाई, समस्त अपर आयुक्त और विभाग प्रमुख हुए सम्मिलित

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा निगम मुख्यालय में आज से जनसुनवाई की गई। उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वंय अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण मंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर आयुक्त सिंह द्वारा समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी-भवन निरीक्षक को वीसी के माध्यम से जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये।

Indore news: आयुक्त द्वारा निगम मुख्यालय में की जनसुनवाई, समस्त अपर आयुक्त और विभाग प्रमुख हुए सम्मिलित

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई, जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा 65 से अधिक आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, आयुक्त द्वारा नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अतिक्रमण से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को ऑनलाईन वीसी के माध्यम से मौका स्थल का निरीक्षण करते हुए, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

Indore news: आयुक्त द्वारा निगम मुख्यालय में की जनसुनवाई, समस्त अपर आयुक्त और विभाग प्रमुख हुए सम्मिलित

आयुक्त सिंह द्वारा निगम मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, नर्मदा जलप्रदाय विभाग, कालोनी सेल विभाग, भवन अनुज्ञा विभाग, स्थापना विभाग, रिमूव्हल कार्यवाही व अन्य विभाग से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये और नागरिको की समस्या सुनकर, उनका नियमानुसार निराकरण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा आवेदको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, आवेदको से प्राप्त आवेदन पर आगामी कार्यवाही के साथ ही आवेदन के समाधान पश्चात संबधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से सुचित करते हुए, कार्यवाही का फीडबेक देने की सूचना करने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, ताकि आवेदक के आवेदन पर की गई हुई कार्यवाही से अवगत कराया जा सके और आवेदक को पुनः जनसुनवाई में ना आना पड़े ।

इसके साथ ही निगम के विभिन्न झोनल कार्यालय में समस्त झोनल अधिकारी द्वारा जनसुनवाई के दौरान नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा समस्त झोनल कार्यालय में 18 से अधिक आवेदन तथा निगम मुख्यालय में जनसुनवाई में 65 आवेदन सहित कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही हेतु संबधित विभाग की ओर प्रेषित किया गया।