प्रवासी भारतीय दिवस पर ग्रीन बेल्ट में लगी LED लाइट चोरी करने वाले पकड़ाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 12, 2023

इंदौर : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, लूट वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों के अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (जोन 2) संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश व्यास, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना जयंत सिंह राठौर द्वारा इंदौर शहर मे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


थाना खजराना पर दिनांक 11/01/ 2023 को फरियादी ने रिपोर्ट की थी की प्रवासी भारतीय दिवस के चलते उसके द्वारा mr10 रोड ग्रीन बेल्ट में एलईडी लाइट लगाई थी जिन्हें कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया है।

इस तारतम्य में थाना खजराना पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि mr10 ग्रीन बेल्ट में एलईडी लाइट चोरी करने वाले आरोपी रोबोट चौराहा सुलभ कंपलेक्स के पास एलईडी लाइट लेकर बैठे हैं पुलिस टीम द्वारा तुरंत आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से चोरी गई एलईडी लाइट जप्त की गई।

नाम पता आरोपी यान
(1) फक्का उर्फ भादर खजराना इंदौर
(2) सलमान खान खजराना इंदौर
(3) रफीक खान खजराना इंदौर

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया हैं, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना खजराना जिला इंदौर के द्वारा की जा रही हैं। उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा एवं SI राम रघुवंशी HC जीशान, विनोद , व टीम की सराहनीय भूमिका रही।