Indore News: निगम अधिकारियों पर भड़के विधायक शुक्ला, प्रभारी मंत्री के अपमान पर की कार्रवाई की मांग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 1, 2021

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहां की इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने अपने विभागीय मंत्री की चाटुकारिता करने और अपने भ्रष्टाचार के साम्राज्य को कायम रखने के लिए इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का अपमान किया है । इस मामले में इन अधिकारियों के द्वारा राज्य शासन के द्वारा निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल को भी तोड़ दिया गया है । अब जरूरी है कि ऐसी गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए ।

शुक्ला ने कहा कि इंदौर नगर निगम के द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए मंजूर किए गए बजट की बुकलेट अब जब अगस्त माह समाप्त हुआ तब छप कर आई है। इस बुकलेट में परंपरा के अनुसार अंतिम पृष्ठ पर सभी जनप्रतिनिधियों के चित्र भी दिए गए हैं। इस बुकलेट के अंतिम पृष्ठ पर सबसे पहला चित्र नगर निगम के द्वारा प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर भूपेंद्र सिंह का दिया गया है और दूसरा चित्र प्रदेश मंत्रिमंडल में इंदौर का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का दिया गया है। इसके बाद तीसरा चित्र इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का दिया गया है । यह शासन के द्वारा निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल का सीधा सीधा उल्लंघन है । शासन के प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी मंत्री होता है । इसमें सबसे पहला फोटो प्रभारी मंत्री का आना चाहिए था लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा अपने विभागीय मंत्री की चाटुकारिता करने के लिए सबसे पहले उनका फोटो लगाया गया है। इसके बाद इंदौर में अपने भ्रष्टाचार के साम्राज्य को कायम रखने के लिए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट का फोटो लगाया गया है। यह फोटो लगाते हुए निगम के अधिकारी शायद यह मान बैठे हैं कि यदि कभी उन पर कार्रवाई करने की कोई स्थिति बनेगी तो उनकी रक्षा करने के लिए तुलसी भैया आगे आ जाएंगे ।

शुक्ला ने कहा कि बात इतने पर भी नहीं रुकी । इसके बाद में सभी विधायकों के चित्र दिए गए हैं । इसमें भी निगम के अधिकारियों ने अपनी अतिरिक्त अकल लगाई है । जब भी इस तरह से चित्र दिए जाते हैं तो विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से एक के बाद एक फोटो लगा दिए जाते हैं। यहां पर तो इन अधिकारियों ने नया काम कर दिखाया है । क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक का फोटो सबसे पहले फिर क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक का फोटो उनके बाद में क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक का फोटो और फिर क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक का फोटो लगाया गया है । कांग्रेस के तीनों विधायकों के फोटो नीचे की पंक्ति में लगा दिए गए । नगर निगम एक संवैधानिक इकाई के रूप में कार्य करती है , उसे दलगत राजनीति से कहीं कोई लेना देना नहीं होता है। इसके तहत तो निगम के अधिकारियों को विधायकों के फोटो लगाने में कांग्रेस और भाजपा के रूप में उसका वर्गीकरण नहीं करना चाहिए था। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 फिर 2 फिर 3 इस तरह से सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित विधायकों के चित्र लगा दिया जाना चाहिए थे लेकिन यहां भी निगम अधिकारियों के द्वारा अपने स्वार्थ की पूर्ति में मददगार रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के साथ आगे लगाकर चाटुकारिता का एक और नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।

शुक्ला ने कहा कि इस मामले को लेकर वे इंदौर नगर निगम के प्रशासक तथा इंदौर के संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा को एक पत्र लिखकर यह मांग कर रहे हैं कि इस तरह की चाटुकारिता का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले गैर जिम्मेदार निगम अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित किया जाए।