Indore News: जल्द फेल सकता है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट, बचाव के लिए टीका लगाना अनिवार्य

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 23, 2021

कोरोना से बचाव के लिए बने सभी टीके प्रभावी हैं। क्योंकि अब कहा जा रहा है कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट अब इंदौर में भी हो सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी लगातार सावधानी बरत रहा है। ऐसे में जो भी संक्रमित व्यक्ति है उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर भेज उसका उपचार करवाया जा रहा है ताकि वह इस नए वेरिएंट की चपेट में ना आए।

इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति को घर में भी कंटेन्मेंट किया जा सकता है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी संप्लानिंग करवा कर उनका भी ध्यान रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि कोरोना के डेल्ट प्लस वैरिएंट के खिलाफ भी मौजूदा टीके ही प्रभावी है। ये बात भोपाल के मुख्‍य चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बुधवार को नवदुनिया के ‘हेलो डॉक्टर’ संवाद में लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कही।

Indore News: जल्द फेल सकता है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट, बचाव के लिए टीका लगाना अनिवार्य