Indore News : इंदौर की कोरोना योद्धा समिति की हुई घोषणा, शहर के कई सदस्यों के नाम हुए शामिल

Pinal Patidar
Updated:

इंदौर (Indore News) : आज गुरुवार को इंदौर की कोरोना योद्धा समिति की घोषणा कर दी गई हैं, जिसमें शहर के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं। वहीं इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्माननीय कमलनाथ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी से प्रभावित परिवार के सदस्यों का डाटा एकत्र करने हेतू राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता आउटरीच कार्यक्रम प्रारंभ करने के अंतर्गत शहर कांग्रेस को वार्ड स्तर पर कोरोना योद्धा समिती का गठन करने हेतू निर्देश प्रदान किए थे। निर्देश के परिपालन में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर शहर के सभी 85 वार्डो में वार्डवार कोरोना योद्धा समिती का गठन कर दिया गया है और समिती के नामों की घोषणा कर दी है।

Wardvar Covid Yodha

बाकलीवाल ने बताया कि. माननीय कमलनाथ के निर्देशानुसार वार्डवार गठित समिती के सदस्यों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने वार्डो में घर-घर जाकर कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों के सदस्यों का डाटा शीघ्रातिशीघ्र एकत्र कर शहर कांग्रेस कार्यालय में जमा करें।