Indore news: आयुक्त द्वारा शहर के नदी घाट एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आवश्यक रंगाई पुताई करने के लिए दिए निर्देश

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में आज प्रातः 6:00 से शहर के विभिन्न स्थानों के नदी घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय सीएसआई एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Indore news: आयुक्त द्वारा शहर के नदी घाट एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आवश्यक रंगाई पुताई करने के लिए दिए निर्देश

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा प्रातः 6 बजे कृष्णपुरा छत्री से निरीक्षण प्रारंभ किया गया, नदी किनारे स्थित घाट पर सफाई व्यवस्था के साथ ही पेंटिंग एवं रंग रोगन करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा छत्रीबाग स्थित गणगौर घाट, पंचकुइय, राम मन्दिर घाट, पीलिया खाल स्थित नदी घाट का निरीक्षण करते हुए, वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त जल निकासी के साथ ही सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

Indore news: आयुक्त द्वारा शहर के नदी घाट एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आवश्यक रंगाई पुताई करने के लिए दिए निर्देश

Indore news: आयुक्त द्वारा शहर के नदी घाट एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आवश्यक रंगाई पुताई करने के लिए दिए निर्देश

राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (केट) क्षेत्र में किए गए पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की सराहना

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (केट) क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, यहां पर पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए जल संरक्षण हेतु वाटर बॉडीज तालाब में किए गए कार्यों की सराहना की गई। इसके साथ ही केट क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था तथा बैकलाइन सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। साथ ही क्षेत्र में ग्रीन वेस्ट से कंपोस्ट खाद तथा बायो सीएनजी गैस निर्माण कार्यों की भी प्रशंसा करते हुए निगम अधिकारियों को यहां पर विजिट करने के निर्देश दिए गए।

Indore news: आयुक्त द्वारा शहर के नदी घाट एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आवश्यक रंगाई पुताई करने के लिए दिए निर्देश

आयुक्त सिंह द्वारा आरआर केट में निरीक्षण के दौरान तालाब के पास रखे हुए निर्माल्य कलश को देखकर प्रशंसा की गई तथा वाटर बॉडी के समक्ष पूजन सामग्री हेतु केट में रखें निर्मल्या कलश जैसे कलश शहर की वाटर बॉडी के पास रखने के लिए निर्देश दिए गए।