Indore news: बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने 15 जिलों के अफसरों से की बात, कहा- ‘ट्रिपिंग में कमी लाएं और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाएं’

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 6, 2023

इंदौर। बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं का अच्छे ढंग से संचालन कंपनी की प्राथमिकता हैं। ट्रिपिंग में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास करे, जेई, एई, डीई इस संबंध में नियमित समीक्षा करे एवं मौके पर पहुंचकर स्वयं सुधार/ संधारण कार्य देखे। इससे परिणाम ज्यादा अच्छे आएंगे।

Indore news: बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने 15 जिलों के अफसरों से की बात, कहा- 'ट्रिपिंग में कमी लाएं और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाएं'

मघ्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे गुरुवार को इंदौर सहित सभी 15 जिलों के अधिकारियों की मिटिंग ले रहे थे। उन्होंने सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों से कहा कि राजस्व संग्रहण का बिल के अनुरूप लक्ष्य निर्धारण हो, ट्रांसफार्मर का फेल रेट और कम किया जाए। तोमर ने कहा कि बारिश का मौसम है, मौसम के कारण यदि व्यवधान आता है, तो टीम वर्क करे, इससे कम समय में बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। मैंटेनेंस के समय एवं ब्रैकडाउन के समय बिजली बंद होने की सूचना क्षेत्र विशेष के उपभोक्ताओं, रहवासी संघ प्रमुखों को एसएमएस, वाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यमों से दी जाए।

Indore news: बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने 15 जिलों के अफसरों से की बात, कहा- 'ट्रिपिंग में कमी लाएं और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाएं'

तोमर ने कहा कि जिन जिलों में राजस्व संग्रहण जून में कम हुआ है, वे जुलाई के शेष 25 दिनों में भरसक प्रयास करे, पिछले माह का बैकलॉग दूर करे। प्रबंध निदेशक ने कहा कि आरडीएसएस के कार्यों की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति होना चाहिए, इसके लिए अधीक्षण यंत्री संबंधित जिम्मेदार एजेंसी, व्यक्ति से संपर्कित रहे। अगस्त से कुछ नए ग्रिडों से सप्लाय प्रारंभ होनी है। उन्होंने इंदौर एवं उज्जैन के मुख्य अभियंता एसआर बमनके एवं बीएल चौहान को निर्देश दिए कि रीजन स्तर पर सामग्री खरीदी गंभीरता से की जाए, स्टोर, मैंटेनेंस में किसी सामग्री की कमी न रहे। मिटिंग में मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशकद्वय पुनीत दुबे, सचिन तलेवार, कार्यपालक निदेशकद्वय संजय मोहासे, गजरा मेहता, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।