इंदौर के विधायक मेंदोला को ख़ुद बिजली विभाग से करनी पड़ी शिकायत! विभाग ने दिया हैरतअंगेज जवाब

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 27, 2024

Indore News : इंदौर में दिनों दिन बढ़ती जा रही बिजली की समस्या को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिससे विधायक भी अछूते नहीं रहे है। दरअसल, इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला भी इन दिनों शहर में बार बार बिजली गुल होने की समस्या से लगातार परेशान हो रहे है।

ऐसे में जब उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से बिजली कंपनी को बिजली गुल की समस्या के बारें में बताया तो, हैरानी की बात सामने आई। दरअसल, बिजली गुल की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं के द्वारा कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई गई परन्तु उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

इसके बाद बुधवार रात करीब 12 बजे मांगलिया स्थित इंद्र नगर में रहने वाले लोकेश परिहार ने ट्वीट कर अपनी बिजली की परेशानी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- लाईट बीना कारण काटी जा रही है, पानी हवा दिन हो या रात 15 से 20 बार लाइन कट हो रहा है। इंदौर मांगलिया सड़क इन्द्र नगर 9977097033।

इस पर इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला ने री ट्वीट किया कि LIG चौराहे पर भी यही हाल है। लोगों ने शिकायत की है कि दिन में कई बार लाइट जा रही है। आखिर बार बार ऐसी परिस्थिति क्यों बन रही है? कृपया इस शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर दोनो जगह स्थायी समाधान करें।

विधायक मेंदोला की इस पोस्ट के आते ही बिजली विभाग एक्टिव हुआ और विधायक का नंबर मांगते हुए जवाब दिया प्रिय उपभोक्ता आपकी शिकायत हमारी टीम को प्रेषित कर दी गयी है, कृपया आपका मोबाईल नंबर प्रदान करे ताकि हमारी टीम इस विषय मे आपसे संपर्क कर सके। ऐसे में हैरानी कि बात यह है कि क्या बिजली विभाग के पास विधायक का ही नंबर नहीं है? क्या बिजली विभाग इंदौर के नेताओं से अनजान है?

गौरतलब है कि इंदौर में बारिश के पहले से चल रहे मेंटनेंस के बावजूद शहर में अब हल्की बारिश होते ही बिजली गुल की जा रही है, जिससे शहरवासी परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं इंदौर के कई इलाके ऐसे भी है जहां घंटों लाइट बंद करके बिजली कटौती की जा रही है, जिसने रहवासियों को परेशान कर दिया है।

बिजली गुल की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं के द्वारा कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई गई परन्तु उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद बुधवार रात करीब 12 बजे मांगलिया स्थित इंद्र नगर में रहने वाले लोकेश परिहार ने ट्वीट कर अपनी बिजली की परेशानी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- लाईट बीना कारण काटी जा रही है, पानी हवा दिन हो या रात 15 से 20 बार लाइन कट हो रहा है।
इंदौर मांगलिया सड़क इन्द्र नगर 9977097033