इंदौर मेट्रो का सेफ्टी टेस्ट सफल, 80 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, एयरपोर्ट कनेक्शन पर भी शुरू हुआ काम

इंदौर में छह किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट तैयार हो चुका है, जहां मंगलवार को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का स्पीड ट्रायल हुआ। सेफ्टी ऑडिट के तहत कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग ने ट्रैक का निरीक्षण किया।

Abhishek Singh
Published:

इंदौर में छह किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिसके सेफ्टी ऑडिट का कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को मेट्रो ट्रैक पर कोच का स्पीड ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें ट्रेन ने 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई। इस परीक्षण के दौरान कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी, जनक कुमार गर्ग भी उपस्थित थे। इससे एक दिन पहले, सोमवार को उन्होंने ट्रॉली में बैठकर पूरे छह किलोमीटर के ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया था।

सुरक्षा जांच के तहत डिपो का निरीक्षण

कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम मंगलवार को इंदौर पहुंची थी। बुधवार सुबह अधिकारियों ने गांधी नगर डिपो का दौरा कर सुरक्षा मानकों के तहत मेट्रो कोच की जांच की। टीम ने डिपो में संचालन से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन किया और मेट्रो के लिए बनाए गए कंट्रोल सेंटर की भी जांच की। इससे पहले भी मेट्रो कोच का विभिन्न गति स्तरों पर ट्रायल किया जा चुका है। जल्द ही सिविल वर्क का ऑडिट भी किया जाएगा। इस ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को कमर्शियल रन की मंजूरी मिल जाएगी।

इसके बाद मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू किया जाएगा। टीम ने छह किलोमीटर के दायरे में आने वाले मेट्रो स्टेशनों का भी निरीक्षण किया, जहां लिफ्ट, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं समेत अन्य मानकों की जांच की गई। निरीक्षण पूरा होने के बाद टीम रवाना हो गई। प्रमाणपत्र जारी होते ही इंदौर में छह किलोमीटर के इस मेट्रो रूट पर संचालन सुचारू रूप से शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

31 किमी का सफर, स्मार्ट ट्रांसपोर्ट का नया दौर

इंदौर मेट्रो का कुल रूट 31 किलोमीटर लंबा है, जिसमें फिलहाल 18 किलोमीटर के हिस्से पर निर्माण कार्य जारी है। यह मेट्रो एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, विजय नगर, खजराना रिंग रोड, तिलक नगर, पलासिया, गांधी प्रतिमा, राजवाड़ा, सदर बाजार, बड़ा गणपति और एरोड्रम रोड होते हुए दोबारा एयरपोर्ट तक पहुंचेगी।

नाथ मंदिर रोड से एरोड्रम रोड तक मेट्रो का मार्ग भूमिगत रहेगा, लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। पहले 17 किलोमीटर के हिस्से में ट्रायल रन का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन कार्य पूर्ण न होने के कारण अब केवल छह किलोमीटर के सेक्शन में संचालन शुरू करने की योजना बनाई गई है। हालांकि, इस रूट पर यात्रियों की संख्या सीमित रहने की संभावना है।

एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में बड़ा कदम

मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर सर्वेक्षण किया गया। एयरपोर्ट, नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जल्द ही एयरपोर्ट परिसर के समीप मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिसमें मेट्रो स्टेशन को एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना शामिल है।