इंदौर मेट्रो का हुआ विस्तार, अब 18 किलोमीटर तक चलेगी ट्रेन, इन इलाकों को मिलेगा लाभ

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 15, 2025

Indore Metro : इंदौर के निवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब शहर में मेट्रो ट्रेन का सफर महज 6 किलोमीटर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका दायरा बढ़ाकर 18 किलोमीटर किया जा रहा है। मेट्रो कॉरपोरेशन ने कम यात्री संख्या और राजस्व में हो रहे नुकसान को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

अब मेट्रो ट्रेन गांधी नगर से लेकर रोबोट चौराहे तक संचालित होगी। इस विस्तार से शहर के एक बड़े हिस्से को कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।

क्यों लिया गया रूट बढ़ाने का फैसला?

मौजूदा समय में इंदौर मेट्रो केवल 6 किलोमीटर के छोटे से दायरे में चल रही है। शुरुआत में यात्रियों का रुझान अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या सिमटकर महज 50 से 100 यात्रियों तक रह गई है। इतने कम यात्रियों के कारण मेट्रो कॉरपोरेशन अपनी परिचालन लागत भी नहीं निकाल पा रहा है और उसे लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इसी स्थिति को सुधारने और मेट्रो को व्यावहारिक बनाने के लिए रूट विस्तार की योजना बनाई गई है। 18 किलोमीटर का यह रूट गांधी नगर से शुरू होकर रोबोट चौराहे तक जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

फरवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद

परियोजना की गति को देखते हुए अधिकारियों का अनुमान है कि फरवरी तक आवश्यक निर्माण कार्य पूरे हो सकते हैं। फिलहाल, गांधी नगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का ट्रायल रन अलग-अलग गति (Speed) पर किया जा रहा है।

इस रूट पर कमर्शियल रन शुरू करने के लिए संबंधित विभागों से अनुमति लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो मार्च 2026 तक इस विस्तारित रूट पर मेट्रो दौड़ती हुई नजर आ सकती है।

इन इलाकों में बनेंगे नए स्टेशन

रूट के विस्तार के साथ ही शहर के कुछ प्रमुख इलाकों में नए मेट्रो स्टेशन भी तैयार किए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा, सुखलिया ग्राम, विजय नगर और रेडिसन चौराहा शामिल हैं।

इन स्टेशनों के निर्माण के बाद ही मेट्रो का संचालन रोबोट चौराहे तक संभव हो पाएगा। यह विस्तार विशेष रूप से छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत लेकर आएगा, जिन्हें अब ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।