Indore: किराएदार युवती की देर रात शराब पार्टी को रोकने पर छिड़ा विवाद, मकान मालिक को मारा चाकू

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 26, 2023

Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला इंदौर शहर इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कभी अपनी सफाई को लेकर, कभी नाइट कल्चर को लेकर, तो कभी बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर। अब इन सब के बीच एक बार फिर इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल, इंदौर में एक मकान मालिक पर उसके यहां रहने वाले किराएदार के दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया। मकान मालिक अपने किराए के मकान में देर रात चल रही नशा पार्टी को रोकने गए थे। लेकिन इस दौरान युवती के दोस्तों ने उनके साथ जमकर विवाद करना शुरू कर दिया।

Indore: किराएदार युवती की देर रात शराब पार्टी को रोकने पर छिड़ा विवाद, मकान मालिक को मारा चाकू

घटना की जानकारी मिलने की काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आरोपियों को थाने ले जाया गया। थाने में एक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित मकान मालिक जिनका नाम अर्जुन पालीवाल बताया जा रहा है वह पेशे से एक्टर और और मॉडल है। वे मिस्टर इंदौर का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, अर्जुन पालीवाल ने बंगाली चौराहा स्थित नारायण कोठी में एक युवती को किराए से कमरा दिया था। देर रात 3 बजे किराए के कमरे में शराब पार्टी हो रही थी। इस पार्टी में युवती के कुछ दोस्त आए हुए थे। देर रात तक शोर शराबे से परेशान होकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। पड़ोसियों ने बताया कि कुछ युवक युवती शराब पीकर बोतल फेंक रहे थे। जिसकी जानकारी मिलते ही अर्जुन पालीवाल फौरन अपने भाई के साथ पहुंचे। जब मकान मालिक अर्जुन पालीवाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद अर्जुन पालीवाल ने उन्हें एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया।