इंदौर में मौजूद देश के प्रमुख इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभरने की क्षमता

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2022

ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित कर्टन रेजर वन में 16 एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए । संगठन के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि मेट्रो रेलवे चीफ इंजीनियर सुरेश शेट्टी ने पूरा उनका प्रोजेक्ट समझाया । 2023 मार्च तक प्रोजेक्ट कंप्लीट किया जाएगा एवं चेतन कार्णिक ने बीआरटीएस कि उपयोगिता पर एक प्रेजेंटेशन दिया।

इंदौर में मौजूद देश के प्रमुख इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभरने की क्षमता

मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद जी मालू नगर निगम पार्षद भरत पारेख देवराज चौधरी अजीत सिंह जी नारंग प्रीतम लाल जी दुआ अनिल जी खारिया नरेश जी मुंद्रे विष्णु जी गोयल नेहल जैन नीलेश जैन दुबई से विशेष रूप से पधारी विनी जवासिया संजय गोविंद भंवर लाल शर्मा शरद डौशी आई आर कुमार रविंद्र पुजारी राकेश जैन हिमांशु शाह एवं अमित चावला इत्यादि ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिए।

इंदौर में मौजूद देश के प्रमुख इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभरने की क्षमता

प्रोफेसर राम ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाया एवं नए कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर में किस प्रकार से कम समय में अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाए जाएं इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विभा शर्मा ने किया एवं आभार सचिव असीम जोशी ने माना।