Indore : आतिशबाजी से वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण होता है – प्रवर्तक प्रकाशमुनि

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 3, 2022

इंदौर(Indore) : महावीर जैन स्वाध्याय शाला द्वारा 45 वें स्थापना दिवस पर आतिशबाजी नहीं करने के संकल्प पत्र भरने वाले बच्चों का सम्मान मालव गौरव, सौभाग्य कुल दिवाकर प्रवर्तक पूज्य प्रकाश मुनिजी म. सा. “निर्भय” एवं महासती रमणीक कुंवर जी म.सा. “रंजन” आदि सन्त सती मण्डल के पावन सानिध्य में तथा समाजसेवी अशोक जैन सांड बागोद के कर कमलों द्वारा महावीर भवन इमली बाजार पर किया गया।

पूज्य गुरुदेव प्रकाश मुनिजी म.सा. के मंगलाचरण से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में महासती रमणीक कुंवर जी म. सा. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने अपने मन को वश में रखकर प्रदुषण मुक्त दीपावली मनाई वे धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं। प्रवर्तक प्रकाश मुनिजी म.सा. ने अपने सन्देश में कहा कि आतिशबाजी से लाभ कुछ नहीं है वरन वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण,आगजनी अनेक दुष्प्रभाव से पर्यावरण दुषित होता है।

संस्था परिचय एवं स्वागत उद्बोधन देते हुए अशोक जी मांडलिक ने बताया कि बच्चों एवं युवा पीढ़ी के जीवन में नैतिक, चारित्रिक एवं धार्मिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से सामायिक स्वाध्याय के प्रेरक आचार्य प्रवर हस्तीमलजी म.सा. एवं पूज्य गुरुदेव शीतलराज जी म.सा. की सद्प्रेरणा से 45 वर्ष पूर्व स्वाध्याय शाला की स्थापना हुई थी। संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए आतिशबाजी नहीं करने के संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। अतिथि स्वागत रमेश भण्डारी, वीरेन्द्र कुमार जैन,नगीन नारेलिया, प्रकाश कोठारी, गजेंद्र बोड़ाना , जिनेश्वर जैन, महेंद्र भण्डारी, गजेंद्र तातेड ,राजेश भण्डारी आदि ने किया।