Indore में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर में शराब की होम डिलीवरी का हुआ भांडाफोड़, टू व्हीलर पर एक लाख की बोतलें पकड़ाई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 26, 2025

इंदौर जिले में अवैध शराब के खरीद-फरोख्त और परिवहन पर सख्ती लाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशों के तहत आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और संबंधित वाहनों को जब्त किया। बरामद सामग्री का कुल मूल्य एक लाख रुपये से अधिक आंका गया है। साथ ही, विभाग ने शहर में अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक नेटवर्क का भी खुलासा किया है।

ऑटो से बरामद हुई विदेशी शराब की खेप

एक अन्य कार्रवाई में वृत्त बालदा कॉलोनी और बॉम्बे बाजार प्रभारी मीरा सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने चोइथराम चौराहा पार करते ही एबी रोड पर एक यात्री ऑटो रिक्शा की तलाशी ली। जांच के दौरान ऑटो में सवार गौरव मालवीय पुत्र जगदीश, निवासी सेजावत (जिला रतलाम), के बैग और अटैची से महंगी विदेशी शराब बरामद की गई। आरोपी के पास से ब्लेंडर प्राइड, ब्लैक एंड व्हाइट और बकार्डी रम सहित कुल 24 बोतलें मिलीं। जब्त की गई शराब का मूल्य लगभग 32,334 रुपये आंका गया है।

शराब की होम डिलीवरी पकड़ाई

सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय कर रखा गया है। इसी क्रम में वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्रमांक 01 की टीम, जिसका नेतृत्व उप निरीक्षक आशीष जैन कर रहे थे, ने चोइथराम मंडी के पास नाकाबंदी की। जांच के दौरान एक ग्रे रंग की जुपिटर गाड़ी (MP09-DM6019) को रोका गया। वाहन चालक हर्ष, पुत्र दिलीप, निवासी बिजलपुर, अवैध शराब की होम डिलीवरी करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से एक पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई। आबकारी टीम ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है।