Indore: मौसमी कारणों से बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं को गंभीरता से ले- प्रबंध निदेशक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 20, 2023

इंदौर। मानसून की आहट के साथ बारिश, आंधी आदि का समय लगभग प्रारंभ हो गया है। यदि मौसमी कारणों से बिजली आपूर्ति में बाधा आती है, तो टीम वर्क के माध्यम से आपूर्ति कम समय में सामान्य की जाए।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे मंगलवार को आपूर्ति, उपभोक्ता सेवाओं, मैंटेनेंस आदि विषयों पर कंपनी के इंदौर सहित 15 जिलों के अधिकारियों की मिटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग में कमी लाई जाए, उपभोक्ता सेवा का संचालन गंभीरता से किया जाए।

यदि तेज वर्षा, आंधी के कारण अवरोध आता है, तो टीम वर्क किया जाए, इससे काम कम अवधि में पूर्ण होगा, शिकायतों में कमी आएगी। तोमर ने कहा कि आंधी के कारण देहात में यदि पोल टूटे तो समय पर बदले जाए। यदि मौसमी कारणों से कोई बड़ा अवरोध आता है तो जन प्रतिनिधियों संबंधित ट्रांसफार्मर, फीडर के उपभोक्ताओं को वाट्सएप, एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाए। इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तलेवार, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।