MP

इंदौर जिले में अब तक 908.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 14, 2023

इंदौर। गुरूवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुये इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 908.9 मिलीमीटर (साढ़े 35 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 940.5 मिलीमीटर (37 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 810.6 मिमी., महू में 780 मिमी., सांवेर में 1020.8 मिमी., देपालपुर में 1264.2 मिमी., गौतमपुरा में 805.7 मिमी. और हातोद में 772.3 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 1114 मिमी., महू में 882 मिमी., सांवेर में 843.9 मिमी., देपालपुर में 1080 मिमी., गौतमपुरा में 782.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।