महापौर द्वारा प्रतीक सेतु के जेन्ट्री गेट का लोकार्पण कल

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : अपील समिति सदस्य व वार्ड क्रमांक 80 के क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बडवे ने बताया कि शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में इंदौर शहर के गौरव शहीद के. प्रतीक पुणतांबेकर की 13 वी पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 8 फरवरी 2023 को कैप्टन प्रतीक पुणतांबेकर सेतु अन्नपूर्णा साईड पर निगम द्वारा लगाए गए विशाल जेन्ट्री गेट (पुल की नाम पटिटका) का महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रातः 8.30 बजे लोकार्पण किया जावेगा।

Also Read : धोखे से बचने के लिए बिजली उपभोक्ताओं से विनम्र अपील

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा, अपील समिति सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बडवे द्वारा शहीद कैप्टन प्रतीक पुणतांबेकर के माता शुभद्रा तथा पिता रवि पुणतांबेकर को भी सम्मानित किया जावेगा।

Also Read : MP : खेलो इंडिया में पदक जीतने वाली बालिकाओं के लिए कृषि मंत्री पटेल ने किया बड़ा ऐलान

विदित हो कि अपील समिति सदस्य व वार्ड 80 पार्षद प्रशांत बडवे की अर्थक प्रयास से कैप्टन प्रतीक पुणतांबेकर सेतु अन्नपूर्णा साईड पर निगम द्वारा लगाए गए विशाल जेन्ट्री गेट (पुल की नाम पटिटका) का लोकार्पण किया जावेगा।