Indore में प्रभारी मंत्री ने किया अस्पतालों का निरिक्षण, आक्सीजन प्लांटों की ली जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 9, 2021

इंदौर: कोरोना की तीसरी लहर के डर के चलते सरकार ने कोरोना से लड़ने की तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में आज प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निजी अस्पतालों में लगे आक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।

Indore में प्रभारी मंत्री ने किया अस्पतालों का निरिक्षण, आक्सीजन प्लांटों की ली जानकारी

आज उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया है। सबसे पहले वह सुयश हास्पिटल में नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरिक्षण करने पहुंचे। उसके बाद वह गीता भवन हास्पिटल गए। इस दौरान उन्होंने कहा है कि इंदौर में आक्सीजन आपूर्ति की उम्दा व्यवस्थाएं हैं। ऐसे ही व्यवस्थाएं मध्य प्रदेश के अन्य सभी ज़िलों में की गई है।