Indore News : 15 अगस्त से 7 पेयजल टंकियो से करे जल वितरण-आयुक्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 31, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा पेयजल टंकी निर्माण, जलप्रदाय व अमृत योजना की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री नर्मदा श्री संजीव श्रीवास्तव, उपयंत्री, रामकी कंपनी, एल एंड टी कंपनी व डीआरए कंसलटेंट के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।


आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जलप्रदाय व अमृत योजना की समीक्षा की गई, विदित हो कि रामकी कंपनी को अमृत योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानो पर 27 पेयजल टंकी निर्माण का कार्य एवं टंकियों की फीडर लाईन डालने का कार्य सौंपा गया है, समीक्षा के दौरान रामकी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 27 पेयजल टंकीयों का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, जिसमें से 4 पेयजल टंकींयां सिरपुर, तपेश्वरी बाग, गांधी नगर एवं टिगरियां बादशाह में आंशिक निर्माण कार्य शेष है, जिसे शीघ्र ही पुरा कर लिया जावेगा। उक्त कार्य को आयुक्त सुश्री पाल द्वारा रामकी कंपनी के प्रतिनिधि को कार्य शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश दिये गये।

समीक्षा बैठक के दौरान एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुत जानकारी पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा पेयजल टंकीयों से जल वितरण लाईन डालने का कार्य अत्यंत धीमा होने के कारण एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य की गति बढाने के निर्देश दिये गये, कार्य में सुधार नही होने की स्थिति पर एल एंड टी कंपनी पर अनुबंध व नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। इसके साथ ही एंल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि को आगामी 15 अगस्त 2021 के पूर्व शहर में 7 स्थान पर पेयजल टंकी जिनमें लसुडिया मोरी, समर पार्क, मित्रबंधु नगर, हारून कालोनी, कुलकर्णी का भटटा, बिचैली मर्दाना, बाणगंगा को आगामी 15 अगस्त तक जल वितरण लाईन का कार्य पूर्ण कर 15 अगस्त से उक्त सात पेयजल टंकियो से जल प्रदाय आरंभ करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही निगम निधि से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साईट पर पेेयजल व्यवस्था के लिये कार्य किया जा रहा है, जिसकी भी आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साईट पर जल वितरण हेतु बायपास से डाली जाने वाले लाईन का कार्य तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिये गये।