बावनगजा के लिए बन रहा बिजली सब स्टेशन, 9 गांवों के दस हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 13, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बड़वानी जिले के विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ बावनगजा की बिजली आपूर्ति के लिए 33/11 केवी का अत्याधुनिक सब स्टेशन बना रही है। आरडीएसएस के तहत बन रहे इस सब स्टेशन लागत करीब पौने दो करोड़ रूपए है। बावनगजा तीर्थ के समीप बड़वानी खुर्द में बनने वाले इस ग्रिड के लिए मंगलवार को भूमिपूजन मप्र के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने किया।

तीनों ही अतिथियों ने केंद्र और मप्र सरकार को जन-जन के हित के कार्य करने वाली सरकार बताया। मप्रपक्षेविविकं के बड़वानी के अधीक्षण यंत्री एसके सूर्यवंशी ने बताया कि नए ग्रिड से बावनगजा जैन तीर्थ क्षेत्र के श्रद्धालुओं को पहले से ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी। इसके साथ ही 9 गांवों के दस हजार लोगों एवं 500 किसानों को सिंचाई के लिए और बेहतर बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। भूमिपूजन समारोह में आभार कार्यपालन यंत्री एसआर खरते ने माना।