बिहार दिवस पर विकास और स्वाभिमान की गूंज, सीएम मोहन यादव बोले, ‘अपने दम पर बनाएंगे सरकार’

बिहार दिवस पर आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिहारी समुदाय की भागीदारी रही, वहीं भाजपा के नए शहर और जिला ग्रामीण अध्यक्षों ने पदभार ग्रहण किया।

Abhishek Singh
Published:

बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहारी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। वहीं, भाजपा के नव नियुक्त शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने मुख्यमंत्री से अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया।

बिहार की दुर्दशा के लिए लालू यादव ज़िम्मेदार

पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं ने सिर्फ अपने स्वार्थ को साधा, जबकि देश और प्रदेश की स्थिति बिगड़ती रही। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पद संभालते ही भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास का संकल्प लिया और गौ पालन व दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू किए। वहीं, लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो गायों के चारे तक में घोटाला कर दिया। यही अंतर होता है सच्चे गौ सेवकों और भ्रष्ट नेताओं में। उन्होंने बिहार से आए लोगों से आह्वान किया कि वे इंदौर में मेहनत से आगे बढ़ें और साथ ही इंदौर और मध्य प्रदेश के विकास में योगदान दें।

भाजपा का संकल्प, अपने बल पर बनाएंगे सरकार

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिस घर में गाय होती है, वह गोपाल का घर कहलाता है, और जहां गाय का वंश होता है, वह गोकुल के समान होता है। उन्होंने कहा कि मूल रूप से दो ही वंश हैं—रघुवंश और यदुवंश, जिनसे आगे चलकर सूर्यवंश और चंद्रवंश की शाखाएं निकलीं। हम सभी भारतीय इन्हीं वंशों से जुड़े हुए हैं। बिहार पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश हमेशा से देश की रक्षा में अग्रणी रहा है। धर्म, विज्ञान और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में बिहार का योगदान अद्वितीय रहा है। मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब भाजपा को अपने दम पर बिहार में सरकार बनानी चाहिए, और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

छठ पूजा के लिए बिहारियों को तोहफा, बनेंगे दो नए घाट

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घोषणा की कि बिहारी समुदाय के लिए टिगरिया बादशाह और पिपलियाहना तालाब में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर नए घाटों का निर्माण किया जाएगा, साथ ही दो दिवसीय मेले का भी आयोजन होगा।

अब ट्रेन नहीं, सीधी फ्लाइट से करें सफर

कार्यक्रम के दौरान किसी ने दरभंगा के लिए सीधी ट्रेन की मांग उठाई, जिस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब सिर्फ ट्रेन ही नहीं, बल्कि फ्लाइट की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार जनता की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत देशभर में विभिन्न राज्यों का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है।