Indore News : निगम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर ड्रेनेज कर्मचारियों का सम्मान

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में सफाई मित्रो के साथ ही शहर की सीवरेज सफाई कार्य में संलग्न ड्रेनेज कर्मचारियो का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। निगम के समस्त ड्रेनेज कर्मचारी अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्र में सदी, गर्मी व बरसात में लगातार कार्य करते हुए, अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करते है।

नगर निगम द्वारा ड्रेनेज कर्मचारी को उनके श्रेष्ठ कार्य हेतु प्रतिमाह झोनवार सम्मानित किये जाने की श्रृंखला में आज समस्त 19 झोन क्षेत्र के सफाई मित्र ड्रेनेज कर्मचारियो को माह नवंबर एवं दिसंबर 2021 में स्कोरिंग मेटिक्स के आधार पर प्रत्येक झोन क्षेत्र से चयनित 1-1 डेनेज कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सहायक यंत्री श्री सेवकराम पाटीदार, सहायक यंत्री श्री देविश कोठारी, सुश्री उज्मा खान, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, क्षेत्रीय डेªनेज सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।