मेदांता में हुआ डॉक्टर डे का विशेष आयोजन, मेदांता की टीम ने कार्यक्रम के बीच भी निभाया अपना कर्तव्य

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 2, 2023

इंदौर । 1 जुलाई को पूरे देश में डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर के प्रष्ठित मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी डॉक्टर डे पर विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ़ लिविंग की टीम ने डॉक्टर्स और मेडिकल टीम को ब्रीथिंग प्रैक्टिस, एवं मेडिटेशन के गुर सिखाए। और यह सन्देश दिया कि सबका ध्यान रखने वाले वाले डॉक्टर्स को अपना भी ध्यान रखना चाहिए। मेदंता हॉस्पिटल की टीम ने कार्यक्रम के बीच भी अपने कर्त्यव्य का पालन करते हुए आपातकालीन स्थिति में आए एक मरीज का सफल इलाज किया। कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टर्स को एक स्मृति चिन्ह और पौधा दिया गया ।

मेदांता में हुआ डॉक्टर डे का विशेष आयोजन, मेदांता की टीम ने कार्यक्रम के बीच भी निभाया अपना कर्तव्य