इंदौर की दिव्यांग लड़कियां ओलंपिक में दिखाएगी अपना हुनर

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 10, 2022

स्पेशल ओलंपिक के लिए शहर की दिव्यांग पूजा और माधुरी पावर लिफ्टिंग में हुनर दिखाएंगी। गुजरात में आयोजित ट्रेनिंग सेशन के लिए आज शाम टीम इंदौर से रवाना होगी। यदि ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। कोई भी अयोग्यता या लाचारी ऊंचाई पर जाने में आड़े नहीं आ सकती। यह साबित कर दिखाया है इंदौर के दिव्यंगों ने। शहर की पूजा और माधुरी परमानंद का चयन जर्मनी में 2023 में होने वाले स्पेशल ओलंपिक के लिए किया गया है।

Also Read – देश मे कुदरती कहर जारी,हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़

भोपाल से मध्यप्रदेश की टीम को लेकर रवाना हो रही बस आज शाम शहर के खिलाडिय़ों को गंगवाल बस स्टैंड से टीम में शामिल करेगी। टीम गुजरात में आयोजित होने वाले नेशनल कोचिंग कैम्प में हुनर दिखाकर ओलंपिक में अपनी जगह बनाएगी। संस्था युगपुरुषधाम के संचालक तुलसी धनराज शादीजा ने बताया कि पिछले 3 महीनों से ट्रेनर द्वारा इन खिलाडिय़ों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। टीम को लेकर रवाना हो रहे कोच जावेद साथ होंगे।