भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना योद्धाओं का सेवा सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 30, 2021

इंदौर : प्रधानमंत्री मा.श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मा.श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में “सेवा ही संगठन” के माध्यम से विशेष सेवा कार्य किए जा रहे हैं। पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि इसी के अंतर्गत आज वार्ड क्र 6 में “सेवा सम्मान” के तहत कोरोना के संक्रमण काल में अपनी सेवा देने वाले चिकित्सकों, डॉ रूपेश मोदी जी, डॉ सुनील बांठिया जी, डॉ निर्मल महाजन जी को मोदी जी पर लिखित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही सफाई रक्षक भाई बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं , पुलिसकर्मियों, का सम्मान किया गया। साथ ही सेवा कार्य के अंर्तगत इंद्रा नगर स्थित जनता क्लिनिक पर “मोदी कीट” ( मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन सी और मल्टीविटामिन दवाइयों ) का वितरण किया गया।

अखण्डधाम आश्रम पर संत महात्माओं को फल भेंट किए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद श्री शंकर लालवानी जी एवं पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी ,श्री मनोज काला जी, जयदीप जैन जी ,कपिल शर्मा जी, गणपत कसेरा जी, मुकेश खाटवा जी, अमर गोयल जी, अरुण जाट जी , श्लोक शर्मा जी, राजेश मालवीय जी, बबलू चौहान जी, दिनेश जूनवाल जी, लक्की राठौर जी ,अंकित परमार जी, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंकित रावल जी ने किया एवं आभार मुकेश खाटवा जी ने माना।