इंदौर (Indore News) : पुष्पविहार एक्सटेंशन के खसरा नंबर 152 के पीडितों का दर्द इन दिनों छलक उठा है. बताया जा रहा है सहकारिता निरीक्षक जगदीश जलोदिया पर बिफरे 152 खसरे पर प्लाट के दावेदार पीडित।
बता दे कि पीड़ितो का दर्द इमानदारी से छलका और पैसा भरा लेकिन नहीं मिल रहा हक वहीं प्रशासन मददगार पर जांच करने वाले सहकारिता निरीक्षक की नियत पर शक है कि नाममात्र का पैसे भरने वालों के नाम कर दी गई रजिस्ट्री पर असली हकदार अब भी दरबदर।
![Indore News : खसरा नंबर 152 के पीड़ितों का छलका दर्द..](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/fraud.jpg)
पीडित बोले जलोदिया जांच के नाम पर ऐसे दस्तावेज मांग परेशान कर रहे हैं जो उनके पास पहले से मौजूद है साथ ही पीडि़त ने कहा कष्ट की कोई सीमा नहीं जवानी में प्लॉट लिया अब बुढ़ापा आ गया मगर कष्ट कम नहीं होता।
![Indore News : खसरा नंबर 152 के पीड़ितों का छलका दर्द..](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
152 नंबर खसरे को लेकर विवाद
पीडिता ने कहा विभाग ने हमें अपात्र घोषित कर दिया लेकिन सूचना देने की ज़हमत भी नहीं उठाई और सूचना न देने के प्रश्न पर सहकारिता विभाग पीडि़तों से बोला हमने पत्र भेजा पीडि़त बोले कभी कोई पत्र नही मिला। मदद करने वाले विधायक प्रतिनिधि भी मामला सुन हैं हैरान।
इस मामले को लेकर उदावत ने की सहकारिता निरीक्षक जगदीश जलोदिया से बात और बोले उदावत हम इस सिलसिले में जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान निकलवाएंगे।