फीनिक्स सिटाडेल में 25 फुट का सुन्दर और अद्भुत हनुमान जी का स्कल्पचर इनस्टॉल किया गया, इसमें 26,000 हैंडमेड ब्रास बेल्स लगी हुई हैं और इस डेकोर का उद्घाटन श्री आशीष सिंह जी (जिला कलेक्टर, इंदौर) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर श्रुति पलेचा और स्टूडियो वन के समूह ने ऊर्जावान और शानदार प्रस्तुति दी. हनुमान जी की यह मूर्तिकला चारुवी अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया गया है, जो की एक प्रसिद्ध एनीमेशन फिल्म निर्देशक, निर्माता और एक बेहतरीन कलाकार हैं। इस तरह की अनोखी सजावट देखने सबको फीनिक्स सिटाडेल अवश्य जाना चाहिए।
![फीनिक्स सिटाडेल में भव्य और आकर्षक डेकॉर का इंदौर के कलेक्टर ने किया उद्घाटन](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-14-at-9.47.27-PM.jpeg)