MP

कलेक्टर की पहल,कोचिंग क्लास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बनाएंगे वोटर

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 21, 2023

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले में सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वायें। इंदौर में शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिले की सभी कोचिंग क्लासेस में पढ़ने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए भी विशेष प्रयास होंगे। इसके संबंध में आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोचिंग क्लासेस के संचालकों की बैठक ली।

बैठक में उन्होंने कोचिंग क्लासेस के संचालकों से कहा कि वह अपने यहां पढ़ने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रयास करें। वे यह देखें कि युवाओं के नाम मतदाता सूची में है कि नहीं, अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वह जोड़ने के लिए प्रयास करें। बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में प्रक्रिया की जानकारी दी गई। बताया गया कि मतदाता सूची में मोबाइल ऐप तथा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन और बीएलओ के माध्यम से ऑफलाइन नाम जुड़वाये जा सकते हैं। उन्होंने कोचिंग क्लास के संचालकों से कहा कि वह ऐसे बच्चे चिन्हित करें जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है उनसे आवेदन जरूर करवाएं।