10,000 रुपए के उद्घोषित इनामी चेन स्नेचर, पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में

पुलिस थाना लसूड़िया पर फरियादी सुनीता पति राजेश पांडे निवासी स्कीम 114 पार्ट 1 राजीव आवास विहार इंदौर ने रिपोर्ट किया कि घटना दिनांक 19/6/2024 को बावड़ी हनुमान मंदिर के सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फरियादी के गले में पहनी 19 ग्राम वजन की सोने की चेन लूट कर भाग गए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध धारा 356 379 392 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी तारतम्य में शहर में लूट डकैती नकब्जानी जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा जॉन 2 पुलिस उपायुक्त श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री कृष्ण लालचंदानी को निर्देशित किया गया था इसके पालन में लसूडिया थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी ने एसीपी विजयनगर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहीगण की तलाश करते जानकारी प्राप्त हुई की दोनों संदेहीगण मूलतः देवास के रहने वाले हैं तथा अपने घर से ही आते हैं व शहर में घटना कर पुनः चले जाते हैं जानकारी के आधार पर आरोपीगण को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए तथा लग्जरी लाइफ जीने के लिए हम लोग महिलाओं के साथ लूट की घटना करते हैं और लूटा गया माल प्राइवेट गोल्ड लोन कंपनियों में गिरवी रख देते हैं घटना में लूटी गई चैन वजन करीब 17 ग्राम धन वर्षा गोल्ड लोन प्राइवेट लिमिटेड AB रोड देवास से बरामद की गई तथा थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 467/2024 धारा 379 आईपीसी में भी छीनी गई चैन वजन करीब 19 ग्राम कैपरी गोल्ड लोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी AB रोड देवास से बरामद की गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड ली गई है अन्य घटनाओं के संबंध में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपीगंण –
1. अमन राव चाबुकसवार उम्र 21 साल निवासी राजाराम नगर थाना सिविल लाइन देवास
2. अंकित पटेल उम्र 21 साल निवासी थाना सिविल लाइन देवास ।

सराहनी भूमिका –
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया तारेश कुमार सोनी व उनके द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर प्रधान आरक्षक प्रणीत भदोरिया प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति प्रधान आरक्षक नरेश चौहान एवं प्रधान आरक्षक विजेंद्र बघेल प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी आरक्षक आनंद जाट आरक्षक आकाश त्रिवेदी आरक्षक रामकुमार आरक्षक धनराज बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।