Indore News : पैदल चलती महिला से मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाश पकड़ाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2022

इंदौर (Indore News) : श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट और चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधियों की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 श्री राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदननगर द्वारा महिला से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं हैं।

दिनांक 05.01.2022 को एक महिला फरियादी द्वारा थाना चंदन नगर पर रिपोर्ट किया की में गुमास्ता नगर इंदौर में वैष्णव कॉलेज के सामने से घर जा रही थी तभी मेरा फोन आने से मैं मोबाईल से बात करने लगी इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति सफेद कलर की स्कूटी क्रमांक एमपी 09 uz 0593 se आए और मुझसे मोबाईल छीनकर ले गए।

फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 392 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की विवेचना में थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाई गई तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त स्कूटी नंबर पर दो अज्ञात व्यक्ति सवार होकर जिला अस्पताल के सामने खड़े हैं जिनको पुलिस फोर्स को सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा व विधिवत थाना लेकर आए।

आरोपियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1.राज उर्फ नंदराज पिता महेश सालवी उम्र 22 साल निवासी सालवी मोहल्ला इंदिरा नगर इंदौर व 2. राहुल पिता राजेश ठाकुर उम्र 22 साल निवासी इंदिरा नगर इंदौर का होना बताया। आरोपियों सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त मोबाईल लूटना कबूल किया तत्पश्चात आरोपियों को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी हुआ मोबाईल जब्त किया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी चन्दन नगर निरी दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेंद्र सिंह खड़ेल, प्रआर नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर मनोज चौधरी व आरक्षक भुवनेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।