Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना ‘तिरंगा’ होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

मुंबई: देशभक्ति की भावना से भरपूर और हमारे देश की आन, बान और शान – तिरंगे की स्तुति में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आयुष गुप्ता ने अपना पहला गाना ‘तिरंगा’ बनाया है जिसे लिखा, गाया और संगीत दिया है भोपाल (Bhopal) के कलाकार अबुज़र खान ने इस गीत में विशेष भूमिका निभाई है ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने, जिन्होंने इसके विडियो में अपनी मौजूदगी दर्ज कर इसे देशभक्ति का एक और नया रंग दे दिया है।भारत के 72वे गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पहले यह गाना जरी किया जाएगा जिसका टीज़र सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया गया है। रिलीज़ के पहले ही गाने का टीज़र युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है।

Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना 'तिरंगा' होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

यह भी पढ़े – Punjab Elections 2022: BJP के हाथ आई 65 सीट, जानें कितनी सीट कैप्टन के खाते में

Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना 'तिरंगा' होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना 'तिरंगा' होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

जबलपुर के आयुष गुप्ता, जो इस गाने के निर्माता है और साथ ही विश्व के सबसे युवा रेकी हीलर, टैरो कार्ड रीडर और अंक विशेषज्ञ भी है, बताते हैं कि, “यह गीत मेरा एक निर्माता के रूप में गाने बनाने का पहला प्रयोग है जो मैंने मेरे देश के लिए किया है। टाइम्स म्यूजिक के सहयोग से बना यह गीत सभी श्रोताओं के मन में अपने देश के तिरंगे के प्रति आदर भाव पैदा कर देगा इसका मुझे पूरा भरोसा है। ये गाना मेरा एक प्रयास है लोगों तक पहुँचने का जिससे मैं एक अच्छा सन्देश लोगों को दे सकूँ और देशभक्ति की भावना उनमें जगा सकूँ।”

Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना 'तिरंगा' होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

आयुष आगे बताते है इस गीत में भारत के लगभग सभी शहरों से टीवी और बॉलीवुड के जाने माने चेहरे शामिल हो रहे है जिससे यह गीत “तिरंगा” सितारों से सजा हुआ फील देता है साथ ही मनिंदरजीत सिंह बिट्टा जी की उपस्थिति से गीत में एक पोसिटिव एनर्जी का विस्तार हुआ है । तिरंगा के लिए में सभी कलाकारों, अपनी टीम एवं गोआ पुलिस, क्रुणाल शाह और विराज मिश्रा को विशेष धन्यवाद देना चाहता हु।

Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना 'तिरंगा' होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

यह भी पढ़े – MP Weather Update: अभी और कहर ढाएगी सर्दी, बारिश से भी होगा हाल-बेहाल

Indore News: गणतंत्र दिवस पर आयुष गुप्ता का पहला गाना 'तिरंगा' होगा रिलीज, इंदौर की बेटियों का दिखेगा जज़्बा

यह गीत गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले 24 जनवरी को सोशल मीडिया पर और अन्य माध्यमों से जारी किया जाएगा। इस गीत में कई कलाकार और सेलेब्रिटी ने भाग लिया है जिसमें दिव्यांश द्विवेदी(मिर्ज़ापुर), सना सुल्तान खान, करण खंडेलवाल, श्रुति प्रकाश, यूनिका रे, शिखा शर्मा(इंदौर, इंटरनेशनल रंगोली आर्टिस्ट),शुभी जैन(इंदौर, ट्रैफिक वॉर्डन),आर्विका गुप्ता आदि शामिल हैं। गीत में तिरंगे का गुणगान करने के साथ ही भारत की सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे सेना के जवानों का भी आभार माना है। पूरे गीत में रोंगटे खड़े कर देने वाला संगीत श्रोताओं को मुग्ध करने की क्षमता से परिपूर्ण है। वर्तमान में कोविड के बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए, गाने की शूटिंग मुंबई, गोआ एवं इंदौर की लोकेशन्स और कलाकारों के घरों में ही की गई हैं।