शहर को रेबीज मुक्त बनाने एवं डॉग बाइट से मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 9, 2024

14 अप्रैल से प्रारंभ होगा एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान

इंदौर दिनांक 9 अप्रैल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इंदौर शहर को रेबीज मुक्ति शहर बनाने एवं शहर को डॉग बाइट से मुक्ति दिलाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है मुक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 अप्रैल 2024 से शहर के सभी आवारा एवं पालतू शवान को एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

शहर को रेबीज मुक्त बनाने एवं डॉग बाइट से मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान जारी

आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को रेबीज मुक्त शहर बनाने एवं डॉग बाइट से मुक्ति दिलाने हेतु झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 80 बुद्ध नगर क्षेत्र में नागरिकों को डॉग बाइट से बचने एवं उनके काटने पर तुरंत क्या करना चाहिए और किस प्रकार से इसका रोकथाम किया जाना है इस संबंध में रहवासियों को आवश्यक जानकारी दी गई। एनजीओ संस्था बेसिक्स के प्रतिनिधियों द्वारा डॉग बाइट की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रवासियों को बताया गया कि वह अपने बच्चों को गार्डन या अन्य जगह जहां से शवान से खतरा हो ऐसे स्थान पर अकेले ना घूमने दिया जाए।

इसके साथ ही रह वासियों को बताया गया कि किस प्रकार से रेबीज नामक बीमारी से जो शवान के काटने से फैलने वाले जहर से होती है उससे होने वाली मृत्यु को टीकाकरण द्वारा रोका जा सकता है। इस दौरान एनजीओ संस्था द्वारा बुद्ध नगर घर-घर जाकर एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर रेबीज टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई।