Indore News : युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 10 जुलाई को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 30, 2023

इंदौर : शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन 10 जुलाई 2023 को प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। इसमें इंदौर एवं पीथमपुर की लगभग 10 कंपनियां शामिल होंगी। इसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होना चाहिये।

चयनित आवेदक को 8 हजार से 15 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। ऐसे इच्छुक आवेदक जो मेले में भाग लेना चाहते हैं वे आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 10 जुलाई को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।