महू में शुरू हुआ एक और ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर, उषा ठाकुर ने किया लोकार्पण

इंदौर : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को इंदौर जिले के महू तहसील की महूगांव नगर पंचायत स्थित सुपर सिटी में धन्वन्तरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहा कार्यरत वैक्सीनेटर एवं अन्य स्टॉफ से भी चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा, एएसपी श्री पुनीत गहलोत, तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर सहित अन्य अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। मंत्री ठाकुर ने केन्द्र पर सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं एवं एनसीसी कैडेट्स को गुलाब का फूल देकर उन्हें आभार प्रकट किया।