इंदौर : शहर में कल नर्मदा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय चरण के सभी पंप mpeb से विद्युत प्रदाय बन्द होने के कारण सायं 05:00 बजे बन्द हो गए थे जो सुधार कार्य पूर्ण होने के उपरांत पुनः नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप सायं 07:20 पर एवं प्रथम द्वितीय चरण के 135 mld के पंप ph5 से सायं 08:45 पर चालू किये गए।
must read : उज्जैन: संभागीय हाट बाजार में मिलेंगे जैविक पद्धति से उगाये गये अनाज और सब्जियां
![इंदौर में कल नहीं मिलेगा नर्मदा का पानी, सभी पंप हुए बंद 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/pani.jpg)
नर्मदा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय चरण के पंप बन्द होने से 09.09.2022 को प्रातः जलप्रदाय में प्रभावित होने वाली टंकिया।।
1 स्कीम न 114 पार्ट2
2 स्कीम न 78
3 स्कीम न 54
4 कॉटन अड्डा
5 भागीरथपुरा
6 महावीर नगर
7 स्नेह नगर
8 गांधी हाल
9 छत्रीबाग
10 सदर बाजार
11 अन्नपूर्णा
12 स्कीम न 114 पार्ट1
13 नानक नगर
14 खातीवाला