इंदौर. भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर अब महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेगा इसके लिए आईआईएम इंदौर और मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस एमओयू के तहत स्थाई उद्यमों को बढ़ावा देने और महिला उद्यमियों व महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने पर काम होगा।
आईआईएम के निर्देशक प्रोफेसर हिमांशु राय और एमपीएमवीवीएन के प्रबंध निर्देशक मनोज पुष्प ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर प्रोफेसर हिमांशु रॉय ने कहा कि यह समझौता महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और टिकाऊ उद्यमों को बढ़ावा देने के मकसद से महिला उद्यमियों सशक्त बनाएगा साथ ही यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
![महिला उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने के लिए IIM Indore और MPMVVN के बीच हुआ समझौता](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/07/IIM-Indore.jpeg)
इस समझौते के तहत कई गतिविधियां शामिल है जिसमें मार्केटिंग में मदद प्रदान करना, महिला उद्यमियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स डिजाइन करना, कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करना शामिल है।