खरगौन, गुजरात के बाद अब Indore में दंगे की कोशिश! इंस्टाग्राम पर इस युवक ने डाली तलवार की तस्वीर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 15, 2022

इंदौर : इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खरगौन, गुजरात,सेंधवा के बाद अब इंदौर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, इंदौर एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर तलवार की तस्वीर डाली है। साथ ही में उसने लिखा है कि तलवार मिल गई है अब इस पर रंग चढ़ेगा इंदौर वाले भी नहीं मान रहे है।

आपको बता दे, मध्यप्रदेश में इन दिनों दंगे देखने को मिल रहे हैं ठीक वैसे ही इंदौर में भी अब इसकी तैयारी बताई जा रही है। दरअसल, इंदौर में भी कुछ असामाजिक तत्व अब सोशल मीडिया पर जोर आजमाइश कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के एक एमआर सोहु खान नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर तलवार की स्टोरी डाल हिंसा भड़काने की कोशिश की है।

Must read : हनुमंतवाड़ा से गुलशन होगा Indore का रणजीत हनुमान मंदिर, प्रातः 6 बजे होगी आरती

दरअसल, mr._sohu_khan नामक इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवक ने तलवार का फोटो स्टोरी पर डाला है। इसमें उसने लिखा है कि अल्लाह का शुक्र है तलवार मिल गई जल्दी इस पर भी रंग चढ़ेगा ऑरेंज+लाल काम आएगी जल्दी इंदौर वाले भी नही मान रहे है। इन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि इंदौर खरगोन ना बन जाए।