Loan एप्प की धोखाधड़ी को लेकर एडवाइजरी जारी

इंदौर : ठगो द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के नए–नए तरीके से आमजन के साथ ठगी की जा रही है। वर्तमान में ठग द्वारा व्यक्ति को तत्काल लोन देने के नाम पर पहले व्यक्ति के मोबाइल पर एप्प डाउनलोड करवाते है फिर व्यक्ति के मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर सहित सभी एक्सेस ठग के पास चले जाते है, ठग द्वारा व्यक्ति को 2 से 4 हजार का लोन बहुत कम अवधि के लिए देता है।

जब व्यक्ति उस लोन को चुका देता है फिर भी ठग द्वारा व्यक्ति के पर्सनल कॉन्टैक्ट नंबर पर व्यक्ति के परिचितों को कॉल कर अपशब्द कहना, अश्लील बाते कर व्यक्ति को और पैसे डालने के लिए धमकी देता है, की अगर पैसे नही डाले तो तुम्हारे सभी रिस्तेदारो को परेशान करूंगा व्यक्ति अपनी इमेज खराब न हो इसलिए ठग द्वारा मांगे रुपए दे देता है परंतु ठग फिर वही तरीका अपनाकर पुनः ठगी करता है।

इस तरह की ठगी से बचने के लिए रहे सतर्क, ध्यान रखे निम्न बातों का:–

Loan एप्प की धोखाधड़ी को लेकर एडवाइजरी जारी

✓किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था से लोन प्राप्त करने हेतु फर्जी एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड ना करें।

✓लोन अधिकृत बैंक/संस्था आदि से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर प्राप्त करे।

✓लोन हेतु किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ऑनलाइन अपने निजी दस्तावेज सांझा ना करे।

✓लोन हेतु प्रोसेसिंग फीस, की मांग की जाने पर किसी भी खाते/वालेट में राशि जमा न करे।

✓कम ब्याज दर पर लोन देने हेतु प्रकाशित विज्ञापन पर भरोसा ना करे।

✓ऐसे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होंने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित CYBER HELPLINE NO.704912-4445 पर कॉल कर सूचित करे।